ग्रामीणों ने दुकानें बंद रख कर जताया रोष व प्रदर्शन किया
मसूरी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से मसूरी से किंक्रेग तक स्वरोजगार करने वाले ग्रामीणों को सीलिंग और ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी करने के बाद स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। जिसके विरोध में मसूरी देहरादून मार्ग की सभी दुकानदारों की ओर से विरोध में दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया गया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
लोगों का आरोप था कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के नाम पर लोगों का शोषण किया जा है जबकि ग्रामीणों द्वारा अपनी भूमि पर स्वरोजगार करने के लिए पिछले 30-35 वर्षों से छोटी छोटी दुकाने खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है। ग्रामीण बलवीर सिंह जदवाण ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से मसूरी में आवासीय नक्शे पास कर उसमें होटल संचालित किए जा रहे हैं लेकिन विभाग की ओर से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और पिछले 30-35 वर्षों से लोग अपनी निजी भूमि पर स्वरोजगार कर रहे हैं। जिसके बाद विभाग द्वारा उनको नोटिस जारी कर दिया गया है। ग्रामीण सत्य रावत का कहना है कि वे अपनी निजी भूमि पर अपने पूर्वजों के समय से दुकानें संचालित करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण और सीलिंग के आदेश जारी किए गए हैं यदि इसी प्रकार ग्रामीणों का उत्पीड़न किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।