खिलाड़ियों और खेल के प्रति सरकार है गंभीर: रेखा

0
245

खेल मंत्री ने किया जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

देहरादून।  प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या पवेलियन ग्राउंड में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया खेल महाकुंभ में खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयत्न किया है। उन्होने कहा कि आज के दौर में खिलाडियों के लिए खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब इसमें खिलाड़ियों को सुनहरे करियर नजर आ रहे हैं जिसके लिए हम प्रयत्नशील हैं। साथ ही कहा कि खेल महाकुंभ की शुरुवात न्याय पंचायत स्तर से शुरू की गई थी जो कि अब ब्लॉक स्तर से होते हुए जिला स्तर पर आयोजित हो रही है। उन्होंने कह कि खिलाड़ियों को विश्वस्तर की सुविधाएं मिले इसको लेकर विभाग लगातार प्रयासरत है। खेल मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर निदेशक खेल जितेन्द्र सोनकर, संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की , संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र भट्ट, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाई, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और प्यारे-प्यारे बच्चे एवं खिलाडी मौजूद रहे।