सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने को किया निर्देशित

0
128

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने टिहरी में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

टिहरी। मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण उत्तराखण्ड शासन रेखा आर्य द्वारा शनिवार को  जिला कार्यालय सभागार टिहरी गढ़वाल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक से पूर्व मंत्री जी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों को शफ्थ दिलायी गयी।
काबीना मंत्री  द्वारा क्रमवार विभागों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि सड़क निर्माण के दौरान सर्वे कार्य में लोक निर्माण विभाग, राजस्व एवं वन विभाग आपसी समन्वय से तिथि निर्धारित कर माह में दो दिन संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि जनपद टिहरी में आजीविका संर्वधन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु मनरेगा/कर्न्वजन में अच्छे उद्देश्य से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में आये मन्तव्यों एवं सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही शासन स्तर पर भी अग्रिम कार्य किये जायेंगे। मंत्री द्वारा घनसाली के अन्तर्गत घुमेटीधार तथा देवप्रयाग के अन्तर्गत बडियारगढ़, पौड़ीखाल एवं चन्द्रबदनी में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु द्वितीय किश्त जारी करने के सम्बन्ध में दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारी को पत्रावली को चेक कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह एवं देवप्रयाग विनोद कण्डारी द्वारा विभिन्न विभागों के सम्बन्ध में अपने-अपने मन्तव्य एवं सुझाव दिये गये। वहीं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सौरभ गहरवार द्वारा बाल विकास के तहत वन स्टॉप सेन्टर, वात्सल्य योजना आदि में पंजीकृत बच्चों की कॉउन्सलिंग हेतु काउन्सलर नियुक्त करने की अपेक्षा की गयी। बैठक मे खाद्य विभाग, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, मनरेगा, बाल बिकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिंचाई, चिकित्सा, पेयजल आदि विभागों के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपनी-अपनी विभागों की प्रगति रिपोर्ट एवं विभागीय संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, डीएफओ टिहरी वीके सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ संजय जैन, सीईओ एलएम चमोला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।