सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए

0
153

चिकित्सा शिविर 15 चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी

देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वैली सेंट्रल एवं उत्तराखंड जैन समाज जैन रत्न स्व. सुरेश चंद जैन की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन गांधी रोड़ स्थित जैन धर्मशाला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि खजान दास, सविता कपूर मौजूद रहे। इस शिविर के अध्यक्ष डा. एनएल अमोली ने बताया कि कार्यक्रम गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न श्री समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष डा. मुकेश धबलानिया, सचिव श्री पंकज जैन, कोषाध्यक्ष डा. तरूण मित्तल, डा. राकेश मित्तल, डा. मुकेश गोयल, संजीव मैदीरत्ता, ई. अविनाश मनचंदा, राजीव सच्चर, विवेक जैन व यूनेस्को के अनेक सदस्य व उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल चन्द जैन, सुधीर जैन, डा. संजीव जैन, विनोद जैन, राजेश जैन आदि मौजूद रहे। इस कैंप में शहर के जाने माने 15 चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में देखे गये रोगियों का परिक्षण चिकित्सक की ओर से अपने क्लीनिक पर 7 दिन तक एक बार निःशुल्क किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए। अतिथियों ने अपने विचारों में कहा कि लोकेश जो सुरेश चंद जैन के सुपुत्र है उनके द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। उत्तराखंड जैन समाज के महामंत्री लोकेश जैन ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज की सेवा करें। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन, मधु सचिन जैन, सचिन जैन, विशाल गुप्ता, अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।