आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में छठवां दीक्षांत समारोह आयोजित
579 विद्यार्थियों को वितरित की गई डिग्रियां
देहरादून। आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ छठवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें पीएचडी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 579 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च प्रदर्शन और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले करने वाले कुल 13 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जिनमें से 9 स्वर्ण पदक लड़कियों के नाम रहे। उपाधि मिलने के बाद सभी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस समारोह के मुख्य अतिथि एवं आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह व अतिथि के रूप में अध्यक्ष कार्यकारी समिति बार काउंसिल ऑफ इंडिया एके शर्मा मौजूद रहे।
दीक्षांत समारोह 4 शोधार्थियों समेत कुल 579 डिग्रियां वितरित की गई। विभिन्न पाठ्यक्रमों के 13 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रबंधन विषय में 4 शोधार्थियों को भी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी )डिग्री से नवाजा गया जिनमे अजय हिंदूराव अम्बिलधोक, आकांक्षा मदान, अमित तरियाल, अबू बशर। वार्षिक दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शैक्षणिक पदचाल के साथ हुआ जिसमें कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह, विश्वविद्यालय प्रशासक मंडल के अध्यक्ष श्री अमित अग्रवाल, कुलपति ब्रिगेडियर डॉ एन श्रीनिवासन, उपकुलपति प्रो. रविकेश श्रीवास्तव, कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार, प्रशासक मंडल एवं अकादमिक परिषद के माननीय सदस्य सम्मिलित रहे। राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद कुलाधिपति एवं दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गुरदीप सिंह ने दीक्षांत समारोह के विधिवत संचालन की घोषणा की। कुलपति ब्रिगेडियर डॉ एन श्रीनिवासन ने मुख्य अतिथि और मंचासीन सभी शिक्षाविदों का स्वागत किया। अपने दीक्षांत भाषण में, मुख्य अतिथि एवं आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढाने और बनाये रखने में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और योगदान की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने इस शुभ अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार ने समारोह के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, अतिथियों, शिक्षकों एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।