कार्य पूर्ण करने को पूरे मनोयोग से लगा है पिटकुल: ध्यानी

0
270

रेलवे विकास निगम से संबंधित पारेषण कार्यों की समीक्षा बैठक ली

देहरादून। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लि (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी एवं रेल विकास निगम के प्रमुख अधिशासी निदेशक (विद्युत) डीसी पांडे, शुब्रत भट्ट, संयुक्त महाप्रबंधक (विद्युत) एवं कल्याण सिंह, समन्वय अधिकारी एवं पिटकुल के अन्य अधिकारियों के मध्य शुक्रवार को रेलवे से संबधित पारेषण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।

रेलवे के डीसी पांडे की ओर से अवगत कराया गया कि भारत सरकार की ओर से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच सामरिक महत्व की रेलवे परियोजना पर रेल विकास निगम कार्य कर रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य टनल तथा एस्केप टनल का भी कार्य समानांतर रूप से किया जा रहा है। इस प्रकार सभी टनलिंग का कार्य मिलाकर लगभग 200 किमी तक का कार्य रेल विकास निगम की ओर से सम्पादित होना है। प्रबंध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि पिटकुल रेल विकास निगम के लिए पारेषण संबंधी कार्यों को त्वरित एवं ससमय पूर्ण करने के लिए पिटकुल पूरे मनोयोग से लगा है। पिटकुल की ओर से जीआईएस तकनीक पर आधारित 132 केवी उपसंस्थान ऋषिकेश एवं रानीहाट पर निर्माणाधीन हैं एवं कार्यदायी संस्था मैसर्स जैपडेक को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि कार्य को ससमय पूर्ण किया जाना लक्षित है एवं कार्य के क्रियान्वयन के दौरान कार्यदायी संस्था की किसी भी लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। समीक्षा के दौरान कार्य शिथिलता पर मैसर्स सुहारा को नोटिस भी जारी किया गया है। बैठक के दौरान महाप्रबंधक (वित्त) एसके तोमर, महाप्रबंधक अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबंधक (विधि एवं क0स0) प्रवीन टंडन, मुख्य अभियंता ईला पंत, अनुपम शर्मा, अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियंता एसपी आर्य, पंकज कुमार, नीरज पाठक, संतोष कुमार, ललित कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।