रुद्रपुर में राज्य स्थापना दिवस पर केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवम् आंदोलनकारियों को किया सम्मानित।

0
240

रूद्रपुर 09 नवम्बर। उत्तराखण्ड महोत्सव राज्य स्थापना दिवस पूरे जनपद में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य स्थापना दिवसर के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर में सम्पन्न हुए। मुख्य अतिथि कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास विभागग एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। श्री गणेश जोशी ने राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया, श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मेयर रामपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्हौत्रा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अनिल चौहान, मण्डलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी आदि भी शामिल थे।
इस अवसर पर श्री गणेश जोशी ने उत्तराखण्ड निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों तथा हर एक आदोंलनकारियों, प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने वाले पुलिस के जवनों को करबद्ध नमन किया। उन्होने सभी को प्रदेश के 22वें स्थापना दिवस की शुभकामनाऐं दी। उन्होने कहा कि एक पूर्व सैनिक होने के कारण मुझे परेड का महत्व बहुत अच्छे से पता है, यह हमें अनुशासन के साथ-साथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा भी देता है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश के की इस लड़ाई में बच्चे, बूढ़े, युवा और प्रदेश की मातृशक्ति सभी ने मिलकर इस लम्बी लड़ाई को लड़ा है। इस दौरान उन्होने भारत रत्न, परम श्रद्धेय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होने कहा कि परम श्रद्धेय स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी ने न केवल उत्तरांखण्ड राज्य का गठन किया परन्तु राज्य के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा तथा आर्थिक पैकेज भी प्रदान किया। उन्होने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार अटल बिहारी वाजपेयी जी का आशीर्वाद प्रदेश की जनता को मिला उसी प्रकार आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का स्नेह प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपनी उत्तराखण्ड यात्रा के दौरान कहा था कि वर्तमान दशक उत्तराखण्ड का दशक है, और उनके इस कथन को साकार करने के लिए पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासें का परिणाम है कि कोरोना काल के बाद शुरू हुई चार धाम यात्रा ने इस वर्ष सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वर्तमान में केदारनाथ जी में 750 करोड़ तथा बद्रीनाथ धाम में 550 करोड़ से अधिक के विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश नित नए आयाम छू रहा है और वह जनता से किये अपने हर वादे को निभा रहे है, चाहे वह समान नागरिक संहिता को लागू करने का हो या उत्तरााखण्ड सरकार के इन मुद्दों पर लिए गए निर्णय से अन्य प्रदेश भी प्रेरित हुए है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, केन्द्र सरकार की कई बड़ी योजनाऐं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है, प्रदेश को हम कनेक्टिविटी, कृषि, स्वास्थ्य, सैनिक कल्याण, किसान कल्याण, गरीब कल्याण, रोजगार, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहें है। किसानों के खाते में 1390 करोड़ रूपये डाले जा चुके है। कृषि उपकरणों के लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना में 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही हैं। प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन तथा प्राकृतिक कृषि योजना का शुभारम्भ किया गया। उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है और सैनिकों का सम्मान हमारे प्रदेश की परंपरा है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देहरादून में एक भव्य सैन्य धाम के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। द्वितीय विश्वयुद्ध की वीरांगनाओं की प्रति माह पेंशन में भी वृद्धि की गयी है। श्री जोशी ने कहा कि राज्य में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत 49 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जा चुकें है जिसके अन्तर्गत उन्हें 5 लाख तक की निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। निशुल्क जांच योजना के तहत 207 प्रकार की पैथोलोजिकल जांचों की सुविधा निशुल्क दी जा रही है। स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में नयी राष्ट्रीय शिक्षा निति लागू करने वाला उत्तराखण्ड पहला प्रदेश है। 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त टेबलेट उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। लोक सेवा आयोग द्वारा 7 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने अन्य विभागों में रिक्त 30 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये है। राज्य हर क्षेत्र ें तेजी से आगे बढ़ राह है चाहे वह कृषि हो, औद्योगिक विकास हो या पर्यटन। उन्होने कहा कि यह स्पष्ट है कि वर्तमान दशक उत्तराखण्ड का दशक है, मोदी जी के इस कथन को सार्थक करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान आवश्यक है।
कार्यक्रम में श्री गणेश जोशी ने राज्य आन्दोलनकारी अनिल चौहान, देवकी बिष्ट, कमला बुधानी, कान्ती भाकुनी, जानकी जोशी, महेश चन्द्र पन्त, सावित्री जोशी, गोविन्दी देवी, माधवानन्द जोशी, नसरीन कुरैशी, अवतार सिंह, हरीश पनेरू, सुनील कुमार चौहान, पूरन चन्द, एम के नयर, ज्यडे एम सिद्दीकी, बलराज सिंह एवं ज्योत्सना पाण्उे को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मा0 मंत्री श्री गणेश जोशी द्वारा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मत्स्य, चिकित्सा, कृषि, उरेड़ा, उद्यान, सूचना एवं लोक सम्पर्क, एनआरएलएम, उद्योग, समाज कल्याण, राजस्व, पुलिस, ग्राम्य विकास, पूर्ति विभाग, आपदा प्रबन्धन, डेयरी, शिक्षा, पर्यटन, लीड बैंक, सहकारिता, श्रम विभाग, सेवायोजन, निर्वाचन, जल संस्थान, वन विभाग, महिला कल्याण, पंचायतीराज, पशुपालन, बाल विकास आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलैक्ट्रेट मनीष बिष्ट, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुनीता चुफाल रतूड़ी, डीपीआरओ आरसी त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिह, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।