रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत होने की भी सूचना है। हादसा गरुड़चट्टी के पास हुआ। क्रैश का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में छह यात्री बैठे थे। घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है। दरअसल केदारनाथ धाम में लगे कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद हेलिकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया। घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।