लंपी वायरसःं देश के सबसे पुराने मेले का इस बार आयोजन नहीं

0
130

पंतनगर। देश के सबसे पुराने किसान मेले में पहली बार होगा, जब पशु मेला नहीं लगेगा। लंपी वायरस के चलते पशु मेला एवं प्रदर्शनी को इस बार स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में लंबे समय से अपने मवेशियों को तैयार कर रहे पशुपालकों को इंतजार करना पड़ेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत विवि की ओर से इस बार यह निर्णय लिया गया है।सोमवार से जीबी पंत विवि (ळठ च्ंदज न्दपअमतेपजल) में 112वीं अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कई दशक से किसानों एवं पशुपालकों के लिए यह मेला किसी उत्सव से कम नहीं होता है। यहां विभिन्न प्रकार के उन्नत बीज से लेकर पशुधन की प्रदर्शनी भी अपने आप में काफी चर्चित होती है। इसके लिए पशुपालक जी तोड़ मेहनत करते हैं। यह पहली बार होगा जब इस भव्य मेले से पशुओं को दूर रखा गया है।उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब सहित तमाम राज्यों में पिछले छह माह से लंपी वायरस का कहर जारी है। उत्तराखंड में कई मामले मिल चुके हैं। ऊधम सिंह नगर की बात करें तो यहां कुल सवा लाख गायें हैं, जिनमें अब तक 35 में लंपी वायरस के लक्षण मिल चुके हैं।