योगेश अग्रवाल पांचवीं बार चुने गए राजपुर,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष।

0
306

राजपुर देहरादून 12 अक्टूबर। श्रीआदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर द्वारा श्री रामलीला महोत्सव -2022 दि०27 सितंबर से शुभारंभित 10 अक्टूबर 2022 को श्री राम राज्याभिषेक की लीला के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के विशेष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी दर्शकों का मन मोह लिया । राज्याभिषेक की लीला के मंच पर श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर की वर्ष 2023 की कार्यकारिणी का चुनाव भी श्री विजय कुमार जैन, संरक्षक के सभापतित्व- निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसके अनुसार सर्व सम्मति से योगेश अग्रवाल के प्रधान, अजय गोयल के मंत्री तथा नरेंद्र अग्रवाल के कोषाध्यक्ष चुने जाने के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को ही वर्ष 2023 के लिए पुनः चुन लिया गया। तथा शोभा यात्रा के लिए श्री टीम बनाने की पृथक जिम्मेदारी प्रधान योगेश अग्रवाल को दी गई।
समापन समारोह में अतिथियों में श्रीमती उर्मिला थापा- पार्षद, जगत सिंह, एडवोकेट पवन अहलावत, दिल्ली, विजय अग्रवाल,की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्रीराम राज्याभिषेक लीला के मंच पर लक्ष्मण,भरत शत्रुघ्न और हनुमान के गीत “देखेंगे है रामराज आज धन्यभाग है” तथा हनुमान द्वारा प्रस्तुत सुनो जी राम कहानी को बहुत पसंद किया गया।
मंच पर बेहतरीन किरदारों में श्री राम-उपदेश, लक्ष्मण-गणेश, सीता-संगीत,हनुमान – ब्रह्मप्रकाश वेदवाल, वशिष्ठ – रघुबीर, भरत- प्रदीप, शत्रुघ्न-विनय, सुमंत – सुरजीत, माता कौशल्या -सुमेर, माता कैकेई -श्याम, माता सुमित्रा – के दमदार अभिनय को सभी ने सराहा।
श्रीराम की संपूर्ण लीला मंचन में शिवदत्त अग्रवाल, चरणसिंह तथा योगेश अग्रवाल के दमदार निर्देशन में तैयार सभी प्रसंगों को जनता ने बड़े उत्सुकता और चाव से देखा।
इस वर्ष के श्री रामलीला महोत्सव राजपुर में गणेश जोशी मा०केबीनेट मंत्री,समाजसेवी विजय कुमार जैन, पुष्पक ज्योति IPS, पद्मश्री डॉ बी के एस संजय,रोशन लाल अग्रवाल,जितेन्द्र कांबोज, हेमलाल गर्ग,रीतू गोयल,जे पी गर्ग,शरद नागलिया,अंजय वर्मा, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, सुमन जैन, हरीश मित्तल, डॉ विश्वरमन, वन्दना शर्मा, विजय अग्रवाल, डॉ एन एल अमोली, डॉ सुनील अग्रवाल, पुलिस एस आई जयभगवान, नितिन अग्रवाल आदि गणमान्यों ने सम्मानीय अतिथि के रुप में शिरकत की।
इस वर्ष के श्रीरामलीला महोत्सव -2022 के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न बनाने में संरक्षक विजय जैन,जयभगवान साहू, प्रधान योगेश अग्रवाल,मंत्री अजय गोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,आडीटर ब्रह्मप्रकाश वेदवाल,डायरेक्टर शिवदत्त अग्रवाल,चरणसिंह तथा योगेश अग्रवाल, श्रीमती उषा देवी साहू,श्रीमती उमा देवी,डॉ विशाल अग्रवाल, प्रणव शर्मा,अशोक घई,अशोक साहू के साथ विभू वेदवाल,सोनू,अमन कन्नौजिया,करण कन्नौजिया,अमन अग्रवाल,मोहित अग्रवाल,विनय,औनिश खत्री आदि पदाधिकारियों का कर्मठ योगदान रहा। ‌