उत्तरकाशी एवलॉन्चः 3 शव अभी भी एडवांस बेस कैंप में फंसे

0
295

उत्तरकाशी। जिले में द्रौपदी का डांडा 2 में आए एवलॉन्च के बाद रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में अभीतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। शुक्रवार को 7 शवों को एडवांस बेस कैंप से मातली हेलीपैड लाया गया। वहीं तीन शव अभी एडवांस बेस कैंप पर ही हैं। मौसम खराब होने की वजह से वहां पर हेलीकॉप्टर उड़ान मुश्किल हो रही है। ऐसे में मौसम साफ होते ही बाकी के तीन शवों को मातली हेलीपैड लाया जाएगा।
एसडीआरएफ कमांडेंट के मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को जो सात शव लाए गए हैं, उनकी पहचान कर ली गई है। अगर मौसम सामान्य रहा तो हेलीकॉप्टर एडवांस बेस कैंप जाएगा और बाकी के तीन शवों को भी लाया जाएगा। मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर की लैंडिंग में मुश्किल हो रही है। एसडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि सभी सात शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल में भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों से सुपुर्द कर दिए जाएंगे।