चुनावी रंजिशः दो पक्षो में मारपीट,16 घायल

0
286

रुड़की। हरिद्वार पंचायत चुनाव तो खत्म होने के बाद भी चुनावी रंजिश है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे के घर में घुसकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना पुलिस को शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी साजिद ने तहरीर देकर बताया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जान आलम पक्ष के एक युवक ने मेरे भतीजें के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर गाली गलौज और मारने की धकमी दी, जिसके जवाब में मेरे भतीजे आशु ने भी जवाबी मैसेज भेज दिया.आरोप है कि मोबाइल पर जवाबी मैसेज मिलने के बाद जान आलम पक्ष की ओर से करीब दो दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर आए और उन्होंने घर मे घुसकर आशु और हनीफा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं, चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए वाजिद, माजिद, मोहसिन के साथ भी मारपीट कर दी।
जिसके बाद घायल आशु और हनीफा का इलाज रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसमें आरोपी लाठी डंडे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि साजिद की तहरीर पर जान आलम, सरफराज, मुनीर, सहनेवाज, जावेद, मोहम्मद, जावेद, सरफराज, मंसूर, शमसुद्दीन, महफूज, तनवीर , अफजाल, तस्लीम, नोमान, जीशान के खिलाफ गालीगलौज घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।