केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र का नीट में हुआ चयन।

0
279

देहरादून । केन्द्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, के प्रतिभाशाली छात्र गोपाल चमोली का नीट – 2022 (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – 2022) में प्रथम प्रयास में चयन हुआ. इन्होंने 640 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर 6650 वीं रैंक प्राप्त की. उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द एवं शिक्षक गण अति प्रसन्न हैं. गोपाल चमोली ने सत्र 2021-2022 में विद्यालय से कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय से सी. बी. एस. ई. की बोर्ड परीक्षा 2022 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर विज्ञान वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था.
गोपाल चमोली ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता संतोषी देवी,पिता अजय चमोली,प्राचार्य श्री माम चन्द एवं अपने गुरुजनों को दिया तथा आज विद्यालय पहुंचकर मिष्ठान वितरण कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर गोपाल ने कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को एकाग्र मन से उद्देश्य पूर्ण अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया.
प्राचार्य तथा शिक्षकों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं.