देहरादून 03सितंबर। श्री अभय मठ लक्ष्मण चौक में श्री गणेश उत्सव भव्य रुप से मनाया जा रहा है श्री श्री 108 महंत रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं सचिव श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के आशीर्वाद से दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज अभय मठ के प्रबंध को सुचारू रूप से कर रहे हैं उनके सानिध्य में दूसरी बार यहां पर श्री गणेश उत्सव मनाया जा रहा है आज श्याम को प्रसिद्ध भजन गायक रिंकू गुलाटी के द्वारा भजन संध्या में अनेक भजन सुना कर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं को अपने मधुर भजनों पर नीरत करते रहने को बाध्य कर दिया देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बहुत बड़ी संख्या रही कार्यक्रम के पश्चात श्री गणपति जी की सामूहिक आरती की गई एवं भोग लगाया गया। उसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर दिगंबर भगवंत पूरी, महिला मंडल की अध्यक्षा रीना मेंदीरत्ता श्रीमती शशि शर्मा महामंत्री प्रशांत शर्मा श्री कमलेश गोयल मुख्य संरक्षक विनय गोयल , गोपाल सिंघल, रीना सिंघल शिवम मेंहदीरत्ता, गणेश मंदिर खुडबुडा से एमपी गर्ग,संजय पाठक राकेश सिंघल,अरुण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।