उत्तराखण्डधर्म-कर्म

पर्युषण पर्व पर मांस की दुकानें बंद कराने को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

देहरादून 02सितम्बर। जैन समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर उनको अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया,और एमडीडीए की वीसी का पद मिलने पर बधाई दी,एवम उनसे अनुरोध किया की जैन धर्म के दस लक्षण धर्म पर्व है इनमे जीव दया धर्म को लेकर दस दिन अनंत चतुर्दशी तक मांस मछली की दुकानो को बंद कराने के लिए ज्ञापन दिया। इसी विषय को लेकर महापौर महोदय देहरादून से मिले और उनको भी एक ज्ञापन सौंपा,प्रतिनिधि मंडल में
श्री सुनील जैन अध्यक्षश्री संदीप जैन मंत्री जैन भवन , डॉ संजय जैन अध्यक्ष मनोहर लाल जैन औषधालय , श्री संजीव जैन (SBI) , श्री प्रवीण जैन( वस्त्र विक्रेता) एवं श्री गोपाल सिंघल उपस्तिथ रहे ।

Related Articles

Back to top button