देहरादून 2 सितंबर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी माजरा में पर्युषण पर्व बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर आज तीसरे धर्म आर्जव धर्म की पूजा की गई एवं इसका अपने जीवन में भी पालन किया गया सर्वप्रथम सुबह श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक करने का सौभाग्य श्री राजीव जैन को प्राप्त हुआ उन्हीं के द्वारा शांतिधारा की गई उसके पश्चात 10 लक्षण धर्म विधान बहुत ही संगीत मय तरीके से किया गया है जिसमें अहमदाबाद से पधारे पंडित महेंद्र जैन एवं मेरठ से पधारे संगीतकार अमित जैन द्वारा भक्तिमय और संगीत मय तरीके से पूजा अर्चना कराई जा रही है। श्री महेंद्र जैन ने अपने प्रवचन में कहा कि हमें अपने जीवन में लोभ लालच त्यागना चाहिए और किसी के भी प्रति कपट नहीं करना चाहिए, इससे मनुष्य कुछ समय के लिए लाभान्वित हो सकता है, लेकिन अंत में वह अपना ही अहित करता है। इसी क्रम में संध्याकाल में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें महिला जैन मिलन ज्योति के द्वारा बहुत सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई इस अवसर पर जैन मिलन ज्योति की अध्यक्ष मंत्री एवं सदस्य वीरांगना उपस्थित रहे ।नाटिका से पहले जैन मिलन ज्योति की वीरांगनाओं ने महावीर प्रार्थना प्रस्तुत की कार्यक्रम के पश्चात सभी को पुरस्कार वितरण किया गया।