शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते – गैरोला

0
345

देहरादून। उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शनिवार को पिछले तीन सालों में रिटायर हुए 80 शिक्षकों को विदाई देते हुए उनका सम्मान किया। इस दौरान शिक्षकों के लिए नगर निगम में सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर ने की। जबकि मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला रहे। इस दौरान विधायक ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं हेाता। उसकी बस जिम्मेदारी बदलती है। एक शिक्षक मरते दम तक समाज में शिक्षा ही बांटता है। संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जो शिक्षक रिटायर हुए उन्हें ना तो विदाई दी जा सही ना ही उनका सम्मान हो सका। ऐसे में संघ की ओर से ये सम्मान और विदाई समारोह आयोजित करने किया गया। शिक्षकों ने अपनी मांगों को एक ज्ञापन भी इस दौरान विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भेजा। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राजेंद्र रावत,जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ धर्मेंद्र रावत,जिलामंत्री सूरज मंद्रवाल और खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह सहित कई शिक्षक भी मौजूद रहे।