भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा समाज के वंचित वर्ग की सहायता के लिए खोली जाएगी “मुफ्त की दुकान” ।

0
484

देहरादून 24 जुलाई । भारतीय वैश्य महासंघ की शिवाजी धर्मशाला में सम्पन्न महानगर कार्यकारिणी की बैठक में आगामी कार्यक्रम तय किये गए।
रविवार 31 जुलाई को शाम 4:30 बजे से सर्वे चौक स्थित IRDT सभागार में भव्य तीज महोत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें विधान सभाध्यक्ष श्रीमति ऋतु खण्डूरी जी,मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की धर्मपत्नी गीता धामी जी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि इसबार विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों के परिचय हेतु अक्टूबर माह में परिचय पुस्तिका लांच की जाएगी तथा उसे मां लक्ष्मी जी की महाआरती के कार्यक्रम वितरित किया जाएगा। श्री गोयल ने बताया कि इस वर्ष फिर से धनतेरस से पूर्व समाज के वंचित वर्ग की सहायता के लिए “मुफ्त की दुकान” खोली जाएगी और उनकी आवश्यकता के अनेक सामान निशुल्क उपलब्ध कराए जाएगें।
महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि इसबार मां लक्ष्मी जी की महाआरती का कार्यक्रम भी बहुत भव्य होगा और उसमें अनेक नये आयाम जोड़े जाएगें।
बैठक में प्रदेश संयोजक श्री राजेन्द्र गोयल, महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, महावीर प्रसाद, धनप्रकाश,महिला अध्यक्ष रमा गोयल,अरूणलता, सीमाराजवंशी,अनुगोयल ,वंदना,
आशुतोष,आदेश गर्ग, संजयगुप्ता,शिखर कुच्छल पंकज जैन,विनीत जैन,अनिल, देवेन्द्र, मुकुल,राधेश्याम और विजेंद्र गोयल आदि बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।