श्री अभय मठ में आज महादेव का श्रंगार किया पुष्पों से।

0
373

देहरादून 20 जुलाई ।लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ में श्रावण मास की पूजा में श्रद्धालु बहुत बड़ी संख्या में भोले का अभिषेक करने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के आशीर्वाद से अभय मठ की व्यवस्था को बहुत सुचारू रूप से देख रहे दिगंबर राजेश पुरी जी प्रतिदिन महादेव का विभिन्न प्रकार की वस्तुओं से श्रंगार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज फूलों द्वारा महादेव का भव्य श्रंगार किया गया। श्रृंगार के पश्चात संध्या काल में श्रृंगार आरती की गई जिसमें महिला मंडल की अध्यक्षा रीना मेंहदीरत्ता एवं मंडल की महिलाएं, पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय श्रद्धालु बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया आज का प्रसाद वितरण करने का सौभाग्य श्रीमती कंचन और अनिल गुलाटी परिवार को प्राप्त हुआ।