जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने दिए डेंगू पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिशा निर्देश।

0
371

देहरादून 18 जुलाई(जि.सू.का)जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू पर प्रभावी रोकथाम हेतु डेंगू उन्मूलन अभियान चलाए जाने हेतु संबंिधत विभागों को निर्देश दिए। साथ ही सभी निर्माणदायी संस्थाओं जिनके कार्य गतिमान है वहां पानी जमा न रहे। साथ ही नगर निगम को डेंगू की रोकथाम हेतु फाॅगिंग मशीन से दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता अभियान में एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ एवं सिविल सोसाईटी का भी सहयोग प्राप्त करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को डेंगू के लक्षण व बचाव के संबंध में जागरूक किया जा सकें।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के स्कूलों में बच्चों को फुल ड्रैस, जिसमें शरीर के सभी अंग ढके रहें में स्कूल बुलाये जाने हेतु सभी शासकीय/गैर शासकीय स्कूलों को निर्देशित किया जाए। साथ ही डेंगू से बचाव के उपायों (यथा घर के खाली बर्तनों, गमलों, छतों, खुली बोतलों, कुलर, नालियों आदि में पानी जमा न हो) के प्रति बच्चों को भी जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को कार्यालय में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था तथा प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम को अभियान डेगू उन्मूलन अभियान के तहत फाॅगिंग, कीटनाश्कों का छिड़काव, जल निकासी की व्यवस्था तथा जहां पर डेंगू का लारवा पाया जाता है उसे नष्ट करने तथा अभियान के दौरान यदि किसी घर, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर, माॅल, वर्कशापॅ आदि स्थानों पर बार-बार ठहरा हुआ जल, लारवा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी नितीशमणी त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा व डाॅ0 एस के बरनवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला युक्ता मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज उप्रेती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 दिनेश चैहान, डेंगू/मलेरिया अधिकारी डाॅ0 सुभाष जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित नगर निगम, लोनिवि, जल संस्थान, पेयजल निगम, सिंचाई, विद्युत, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।