उत्तराखण्डधर्म-कर्म

श्री अभय मठ में हरेला से किया गया शंकरेश्वर महादेव का श्रंगार।

देहरादून 16 जुलाई । श्री श्री  १०८ महंत रविंद्र पुरी जी महाराज के आशिर्वाद से लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ में आज सायं काल में श्री दिगंबर राजेश पुरी जी के द्वारा श्री शंकरेश्वर महादेव  का श्रंगार हरेला पर्व मनाते हुए वनस्पतियों के द्वारा किया गया। महादेव का हरेला श्रृंगार बहुत ही  आकर्षक और मन मोहक है । मठ के  श्री दिगंबर राजेश पुरी जी ने बताया कि आज  सुबह  मठ में हरेला पर्व बहुत भव्य रूप से  मनाया गया ,इसी क्रम में भोले बाबा का श्रंगार भी आज हरे पत्तों एवं वनस्पति द्वारा किया गया है।इसके बाद  श्रंगार आरती की गई ।आज  शनिदेव का दिन है शनिदेव के मंदिर में विशेष श्रंगार एवं आरती की गई इसके पश्चात मठ में सभी श्रद्धालुओं को श्रीमती भावना  मित्तल एवम  परिवार की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर दिगंबर राजेश पुरी , महिला मंडल  अध्यक्ष रीना मेंहदीरत्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button