महाकाल के भक्त संस्था द्वारा आयोजित शिविर में 75 लोगो ने किया रक्तदान।

0
312

देहरादून 17 जुलाई। शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था महाकाल के भक्त ,हिन्दू युवा वाहिनी,हेल्पिंग हैंड द्वारा संयुक्त भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर किया गया जिसमें रक्तदानियों ने 75 यूनिट रक्त एकत्रित कर श्री महंत इंद्रेश ब्लड बैंक को सौंपा। सामाजिक क्षेत्र में अपने रचनात्मक कार्यो से शहर में अपनी अमिट छाप छोड़ने में महाकाल के भक्त संस्था अग्रणी हैं संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने पहले ही आह्वाहन किया कि संस्था में सभी वर्ग के कल्याण,सेवा,समपर्ण को महत्ता दी जाएगी ओर अन्य संस्था के सहयोग से जनसेवा जारी रहेगी वही संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी अपनी टीम के साथ इस रक्तदान को सफल बनाने के लिए लगातार आमजन से संपर्क कर उनको रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष और इस कार्यक्रम के अयोजक गोविंद वाधवा ओर गीता साहनी भी लगतार जनसंपर्क कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुट लगे रहे जिसका परिणाम यह हैं कि सफल कार्यक्रम कर 75 यूनिट रक्त एकत्रित की आज के इस कार्यक्रम में पृथ्वीनाथ मंदिर सेवा दल ने अपने प्रांगण में हुए रक्तदान शिविर में सहयोग किया कार्यक्रम के आयोजक हिन्दू युवा वाहिनी अध्यक्ष गोविंद वाधवा जी का जन्मदिवस भी हर्षउल्लास से मनाया गया इस कार्यक्रम में महाकाल के भक्त संस्था से नवेन्दु चौहान,अंकुर मल्होत्रा, हर्ष सूरी,जीतू खत्री,गौरव तोमर, पुनीत मेहरा,मनी ढींगरा,मुकुल बहल,वैभव अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,अखिल अग्रवाल,हिन्दू युवा वाहिनी से मीनू डीदान, संजय रौतेला,रोशनी चंदेल,गीता साहनी,भाग्यश्री भट्ट,सुमित सिंघल,वरिष्ठ समाजसेवी व मार्गदर्शक संजय गर्ग,नवीन गुप्ता,दीपक मित्तल ,इंद्रेश ब्लड बैंक से अमित चंद्रा,मोहित चावला एवं उनकी टीम उपस्थित रहे। विशेष आकर्षण के तौर पर युवा पीढ़ी को रक्तदान के लिए जागरूक करने को महाकाल के भक्त सदस्य आलोक अग्रवाल ने प्रत्येक रक्तदानी को एयरटेल सिम जिसमे 299₹के रिचार्ज मुफ्त देने की घोषणा की ।