Uncategorized

अवैध शराब की तस्करी में एक गिरफ्तार

टिहरी। जिले की कीर्तिनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली से शराब तस्करी के लिए लाया था। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दिल्ली से बडियारगढ़ के लिए सवारी गाड़ी चलाता है। इसके साथ ही वे अवैध शराब की तस्करी भी करता है। आरोपी दिल्ली से सस्ते रेट पर शराब खरीदता है और उसे उत्तराखंड में महंगे दामों पर बेचता है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गाड़ी और उसके चालक के बारे पता लगाया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से पुलिस को पांच पेटी (60 बोतल) अग्रेजी शराब और एक पेटी बीयर (12 बोतल) की बरामद हुई है। कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी को नैनीसैंण तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button