झील में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी

0
321

नैनीताल। नैना देवी मंदिर के पास झील में नैनीझील में गुरूवार सुबह एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने शव को तैरते देखा। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने शव को नैना देवी मंदिर के पास झील में तैरते देखा। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास है। महिला की शिनाख्त के लिए नैनीताल समेत आसपास के चौकी और कोतवाली में जानकारी भेज दी है।. प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि महिला के द्वारा सुबह ही झील में कूदकर आत्महत्या की गई है।