चेन स्नेचिंग की घटना का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

0
376

काशीपुर। उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में पुलिस ने बीते रोज वृद्धा के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से पुलिस ने एक-एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को यह कामयाबी 30 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद मिली है।
बता दें, बीते रोज प्रेमरानी भवन गिरीताल निवासी मनीष श्रीवास्तव की मां सुबह पूजा करने के जा रही थीं। इसी बीच एक व्यक्ति ने उन्हें जोर से धक्का दिया और गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने घटनास्थल व उसके आसपास के करीब 30 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने बलदेव सिंह पुत्र हीरा सिंह (निवासी वार्ड नंबर-2 दुर्गा कॉलोनी थाना आईटीआई) और सुरजीत कुमार मिस्त्री पुत्र अनिल कुमार मिस्त्री (निवासी सैनिक कॉलोनी नीझड़ा फार्म थाना आईटीआई को गिरफ्तार) कर लिया है। पुलिस ने सुरजीत कुमार व बलदेव सिंह से लूटी हुई सोने की चौन बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से स्मैक के आदि हैं. अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये वह जेब खर्चे के लिये छिनौती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इससे पहले भी दोनों आरोपी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।