अग्निपथ योजना के विरोध के चलते हावड़ा-दून उपासना एक्सप्रेस रद्द

0
187

देहरादून। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा से लेकर पूर्व और पश्चिम के कई राज्यों में किया जा रहा है, जिसका असर अब रेलवे संचालन पर दिख रहा है। विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन फूंके जाने की घटना के मद्देनज़र पिछले दो दिनों से रेलवे संवेदनशील इलाकों के लिए ट्रेनों को रद्द कर रहा है। ट्रेनें रद्द किए जाने की इस सतर्कता के चलते उत्तराखंड के यात्रियों को भी अब परेशानी उठानी पड़ेगी।
अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुए मुरादाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस का संचालन लगातार प्रभावित होने के बाद शनिवार 18 जून को यह ट्रेन रद्द कर दी गई है। अप और डाउन दोनों ही ट्रेनें शनिवार को नहीं चलाई गयी। इससे पहले शुक्रवार को हावड़ा से देहरादून आने वाली यही ट्रेन कई घंटों की देर से स्टेशन पहुंची तो यात्री काफी परेशान दिखे। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा के हवाले से खबरों में कहा गया कि अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के कारण देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन निरस्त किया गया। विरोध प्रदर्शनों के चलते रेलवे बोर्ड ने देश भर में 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है, तो कई ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति यह है कि देहरादून से यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों के संचालन पर अभी रोक नहीं लगी है।