आर्थिक तंगी से परेशान तीर्थ यात्री ने पंखे से लटककर दी जान

0
264

श्रीनगर। बदरीनाथ से यात्रा कर लौटे तीर्थ यात्री ने होटल के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लंबे समय से आर्थिक तंगी से परेशानी का जिक्र किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम पुष्पेंद्र शर्मा पुत्र आरपी शर्मा, निवासी 61/272 श्यापुर, प्रताप नगर जयपुर (राजस्थान) है। जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है। व्यक्ति के द्वारा बीते शाम करीब 4 बजे श्रीनगर में होटल में कमरा लिया गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लंबे समय से आर्थिक तंगी से परेशानी का जिक्र किया गया है। वहीं पुलिस ने पुष्पेंद्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।