ऋषिकेश। गंगा दशहरा पर्व से एक दिन पहले बुधवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था फिर पटरी से उतर गई। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एआरटीओ से लेकर ढालवाला तक वाहनों का लंबा जमा लगा रहा। तन को झुलसाने वाली गर्मी में घंटों जाम में फंसे लोग बेहाल रहे। वहीं, हाईवे पर नेपालीफार्म से खदरी रेलवे फाटक तक भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही।
गुरुवार को गंगा दशहरा है। ऋषिकेश में गंगा में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार की ओर से आने वाले यात्री वाहनों का रूट श्यामपुर चौकी से हरिद्वार बाईपास मार्ग की ओर किया है। लेकिन एक दिन पहले ट्रैफिक प्लान फेल होता नजर आया। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नेपालीफार्म से खदरी रेलवे फाटक, कोयलघाटी तिराहा से चंद्रभागा पुल तिराहे तक लोग जाम से जूझते रहे। वहीं, हरिद्वार बाईपास मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से एआरटीओ से तहसील चौक, नटराज चौक और गंगोत्री हाईवे स्थित ढालवाला तक वाहनों का लंबा जाम रहा। ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड जवान पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था को संभालते नजर आए। जाम देर शाम तक बना रहा।