वन विभाग ने देवदार के 24 स्लीपर पकड़े, चार गिरफ्तार

0
216

देहरादून। पछवादून के चकराता वन प्रभाग की गश्ती टीम ने कनासर रेंज में गुरूवार तड़के वन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन प्रभाग की टीम ने तड़के तीन बजे एक छोटा हाथी वाहन को रोका. चेकिंग में वाहन में देवदार के 24 स्लीपर बरामद किए. साथ ही वाहन से चार वन तस्करों को भी दबोचा है।
चकराता वन प्रभाग के रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे। तभी तड़के करीब तीन बजे चकराता के लोखंडी की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका तो वाहन में देवदार के 24 स्लीपर लदे हुए थे। वनकर्मियों ने जब वाहन चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे, तो वाहन चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। वन कर्मचारियों ने तत्काल ही देवदार के स्लीपर से लदे वाहन को कब्जे में लेकर रिवर रेंज कार्यालय डाकपत्थर लाया गया। वाहन में चालक सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। बरामद किए गए देवदार के स्लीपरों की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है।