संतान नहीं होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, पीटकर घर से निकाला

0
334

हरिद्वार। लक्सर में संतान ना होने से नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। साथ ही ससुराल वालों ने मार पीटकर विवाहिता को घर से निकाल दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शगुफ्ता परवीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 20 जुलाई 2018 को गुलफाम उर्फ छोटू निवासी रणपुरा के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने हैसियत से अधिक दान दहेज दिया। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद उसे कोई बच्चा नहीं हुआ। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग तरह तरह से उसे प्रताड़ित करने लगे.पीड़िता का आरोप है कि चार महीने पहले उसे पागल करार देते हुए ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने बताया कि 15 दिन पहले उसका पति उसके घर आया और तीन बार तलाक बोलकर चला गया। उसके मायके वालों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस में पति गुलफाम उर्फ छोटू, ससुर तैयब, सास हाजरा और देवर फरमान व साजिद निवासी रणपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है।