कभी भी गिर सकता है कृष्णा नदी का जर्जर पुल , नगर पंचायत बनत के सभासदों ने जताई आशंका, डीएम से समाधान की मांग

0
305
शामली। नगर पंचायत बनत के सभासदों ने बनत स्थित कृष्णा नदी के पुल के जर्जर हालत में पहुंचने से हादसों की आशंका जताते हुए डीएम से मामले का संज्ञान लेकर समस्या के समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बनत के सभासदों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कस्बा बनत में कृष्णा नदी का छोटा पुल है जो कस्बे से भिक्की, गोहरपुर, जमालपुर नंगली आदि गांवों को जोडता है। उक्त नदी के पुल में नगर पंचायत द्वारा कस्बे का कूडा डाला जाता है जिससे नदी अवरुद्ध हो गयी है। पानी के कटाव से उक्त पुल के साथ जुडी हुई सडक भी लगभग 30 फुट तक खाली हो चुकी है तथा नदी का पुल भी काफी जर्जर हालत में पहुंच चुका है। सडक भी कई जगह से टूट चुकी है जबकि पुल भी कभी भी गिर सकता है जिससे किसी भी दिन कोई बडा हादसा हो सकता है। उन्होंने इस संबंध में पहले भी एक प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सभासदों ने डीएम से इस मामले का संज्ञान लेकर समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर सभासद योगेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र राणा, कंवरपाल, गोविन्दा सिंह डांगी, आरिफ हसन, इमरान आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर गांव हसनपुर लिसाढ के ग्रामीणों ने भी डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हसनपुर बाईपास जो सीसी और सडक का निर्माण हुआ है वह 10 फुट की सीसी लगवाने के बाद उसकी न तो कोई पटरी बनायी गयी जबकि कागजातों में उसकी 26 फुट की चौडाई है इसलिए किसानों व ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जो सीसी सडक बनायी गयी है वह भी जगह-जगह से उखड गयी है। ग्रामीणों ने उक्त रास्ते पर पक्की पटरी बनाने की मांग की है ताकि किसानों व ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पडे। इस मौके पर प्रमोद मलिक, रवि मलिक, रविन्द्र, पोखर, सुधीर मलिक, धर्मेन्द्र, पुष्पेन्द्र मलिक, विनीत मलिक, सुरेन्द्र आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।