Uncategorized

आठ ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने खुशहालपुर जाने वाले मार्ग घमोलो ट्यूबवेल के पास से चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसआई ओमवीर सिंह ने बचाया कि सहसपुर थानाध्यक्ष के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के लिए गठित टीम खुशहालपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी तभी घमोलो ट्यूबवेल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की रोका, तो उसके पास से पुलिस को स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसआई ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम अमजद खान पुत्र गुलजार खान है, जो सहसपुर थाना क्षेत्र के रेडापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button