ट्रायल में खिलाडियों ने जमकर बहाया पसीना , विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे खिलाड़ी

0
430
शामली। शहर के उधमसिंह स्टेडियम में रविवार को 55वीं यूपी स्टेट एनुअल अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में बालक व बालिका खिलाडियों ने जमकर पसीना बहाया। विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाडियों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया।
जानकारी के अनुसार रविवार को शहर के उधमसिंह स्टेडियम में 55वीं यूपी स्टेट एनुअल अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रायल का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स एसोसियेशन के सचिव जबरसिंह खैवाल ने बताया कि रविवार को अंडर-20 वर्ग के बालक बालिकाओं का ट्रायल हुआ जिसमेें बालक व बालिका खिलाडियों ने जमकर पसीना बहाया। 100 मीटर रेस में सत्यम प्रथम, प्रिंस द्वितीय, 200 मीटर दौड में अंकित प्रथम, अभिषेक द्वितीय, 400 मीटर में अंकित प्रथम, नदीम द्वितीय, 800 मीटर में मुदस्सिर प्रथम, आजम द्वितीय, 1500 मीटर में दीन मौहम्मद प्रथम, अजय द्वितीय, 3 किलोमीटर में मनीष प्रथम, वंश स्वामी द्वितीय, 5 किलोमीटर दौड में नीतू कुमार प्रथम, गौरव मलिक द्वितीय, लांग जम्प में विकास त्यागी प्रथम, सूरज द्वितीय, हाई जम्प में रजत प्रथम, आशीष द्वितीय, हैमर थ्रो में अमित पुंडीर प्रथम, आकाश द्वितीय, 110 मीटर हर्डल में अमित संदीप कुमार प्रथम, 400 मीटर हर्डल में दानिश अली प्रथम, वाकचाल में आदेश प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग में 200 मीटर में निपम चौहान प्रथम, 400 मीटर में आयुषी प्रथम, निपम चौहान द्वितीय, 800 मीटर में नेहा पंवार प्रथम, 1500 मीटर में नेहा पंवार प्रथम रही। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर, कुलदीप तोमर, आजाद चौधरी, गगन देओल, निखिल खैवाल, राजा पांचाल, अजय तंवर आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।