Uncategorized

कार की टक्कर से बाइक सवार संविदा कर्मी की मौत

देहरादून। रात को ड्यूटी करने के बाद रविवार सुबह घर लौट रहे संविदा कर्मी को राइंका हरबर्टपुर के पास एक कार ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हायर सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वन विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी निशांत चौधरी 34 पुत्र रामेश्वार निवासी धर्मावाला थाना सहसपुर ढालीपुर में तैनात था। रात्री ड्यूटी के बाद वह रविवार सुबह को घर लौट रहा था। तभी एक कुत्ता निशांत पर झपट गया। किसी तरह से निशांत ने स्वयं को आवारा कुत्ते से बचाया, लेकिन इतने में तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने निशांत को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, निशांत की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button