उत्तराखण्डयातायात संबंधी

उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुईं 100 नई बसें, मुख्यमंत्री ने किया फ्लैग ऑफ

देहरादून 01जनवरी 2026 ।

नववर्ष के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) के बेड़े में 100 नई बसों को शामिल करते हुए मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से उन्हें फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 10 ए.सी. तथा 2 स्लीपर अनुबंधित बसों को भी जनता को समर्पित किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की स्मारिका “अनवरत” एवं सड़क सुरक्षा पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया। साथ ही कठिन परिस्थितियों में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये नई बसें राज्य के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को और अधिक सशक्त बनाएंगी। इससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं किफायती यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं राज्य की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्वतीय और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में मजबूत परिवहन व्यवस्था नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार परिवहन निगम को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। अब तक 13 से अधिक नए बस अड्डों और कार्यशालाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 14 अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनमें 4 आईएसबीटी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि निगम की बसों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, ई-टिकटिंग, फ्लीट मॉनिटरिंग और समयबद्ध मेंटेनेंस जैसी आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, जिससे यात्रियों के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुदृढ़ होगी। सरकार द्वारा निगम कर्मियों के हित में डीए वृद्धि, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन तथा नई भर्तियों के माध्यम से मैनपावर की कमी दूर की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवहन निगम को केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि “सेवा का माध्यम” मानते हुए इसे आधुनिक, आत्मनिर्भर और जनोन्मुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शी नीतियों और जवाबदेही के साथ उत्तराखंड निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी एवं श्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजानदास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्रीमती सविता कपूर, परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक एवं अपर सचिव श्रीमती रीना जोशी तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button