चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुखमंत्री के लिए सीट छोड़ी।

0
593

देहरादून 21 अप्रैल । मुख्यमंत्री के उप चुनाव लडने की भिन्न भिन्न संभावनाओं पर आज विराम लग गया है ।आज चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चंपावत विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है। विधायक कैलाश आज देहरादून में मंदिर में दर्शन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के आवास पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा से अपना इस्तीफा विधान सभा अध्यक्ष को सौंप दिया।

कैलाश गहतोड़ी के विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत से चुनाव लडने का पक्का हो गया है। मुख्यमंत्री धामी आज चंपावत जा रहे हैं जहां वह वहां मंदिर में दर्शन के बाद जनता से आशीर्वाद लेंगे । इस दौरान भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास,सौरभ बहुगुणा, विधायक खजाना दास विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर मौजूद ररहे