जंगल से मिला जला हुआ शव, पहचान में जुटी पुलिस

0
345

देहरादून। राजधानी के रायपुर स्थित ओखला जंगल से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है। फिल्हाल पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिली कि जंगल में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है।सूचना पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान करने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।