रूद्रपुर 08 अप्रैल, 2022- मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनिता चुफाल रतुड़ी ने बताया कि जनपद में 60 वर्ष से अधिक/कोॅ-र्मोबिड तथा द्विव्यांग (जो सेशन साईट तक आने में असमर्थ हैं) नागरिकों का कोविड-19 प्रीकॉशन डोज वैक्सीनेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा है कि ऐसे समस्त नागरिकों के प्रीकॉशन डोज हेतु हैल्पलाईन नं0 05944-246590, 250100 व 250101 पर सम्पर्क किया जा सकता है।