लाखों की स्मैक के साथ तीन दबोचे

    0
    1451

    रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से स्मैक की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी यूपी से स्मैक की खेप लाकर रुद्रपुर में सप्लाई करते थे। वहीं, पकड़ी गई 43 ग्राम स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच लाख रुपए आंकी जा रही है।
    पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी से स्मैक की खेप लाकर रुद्रपुर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपी सुमित दुआ निवासी वार्ड 11 मुख्य बाजार रुद्रपुर को 30.69 ग्राम स्मैक के साथ गदरपुर फ्लाईओवर एलाइंस कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि, एडीटीएफ की टीम ने रूप सिंह और मलकीत सिंह निवासी ग्राम अमरपुर 12.04 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। एक आरोपी रूप सिंह दस दिन पहले पकड़ी गई स्मैक की खेप के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।