नौकरी देने के नाम पर युवती से दुष्कर्म

0
344

देहरादून। नौकरी देने के नाम पर युवती से दुष्कर्म करने पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह यहां नौकरी की तलाश में आयी थी। वह 18 फरवरी को आराघर पर नौकरी तलाश में घूम रही थी तभी उसको बलबीर रोड निवासी बिट्टू नामक व्यक्ति मिला जिसने बताया कि उसकी बलबीर रोड पर बिटटू जनरल स्टोर के नाम से दुकान है उसका परिवार भी वहीं रहता है। उसने बताया कि उसका होलसेल का का एक बडा जनरल स्टोर रावत पुलिस कुआंवाला में है तुम्हें वहीं नौकरी पर लगा दूंगा वहीं रहने की भी व्यवस्था हो जायेगी। 21 फरवरी को वहां आने के लिए कहा था और उसको नौकरी पर रख लिया। 22 फरवरी की शाम को बिटटू वहां पर आया और गोदाम पर काम करने वालों की उसने छुटटी कर दी। वह भी साथ में मिले कमरे में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी बिटटू उसके कमरे में आ गया और अन्दर से कमरा बन्द कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा उसके विरोध करने के बाद भी उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि किसी से कहा तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद वह अपने घर मुजफ्फरनगर चली गयी। उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया तो परिजन उसको लेकर डोईवाला थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उसको मुकदमा दर्ज नहीं किया। न्यायालय के आदेश पर डोईवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।