जीएसटी में करोड़ों की गड़बड़ी का आरोपी गिरफ्तार

0
333

हरिद्वार। राज्य कर विभाग ने साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए की टैक्स गड़बड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल और स्टेट जीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हरिद्वार के कारोबारी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सुरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कारोबारी 6 फर्जी फर्म बनाकर कारोबार कर रहा था। ऐसा करके विभाग को करोड़ों की चपत लगा रहा था। फर्जीवाड़े के आरोपी पर विभाग की टीम लंबे समय से नजर बनी हुई थी। फिलहाल आरोपी के पास से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। हरिद्वार में पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं। कुछ दिन पहले ज्वालापुर क्षेत्र में टैक्स चोरी कर सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले तंबाकू कारोबारी पर जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी। वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने छापेमारी के दौरान बिना टैक्स भुगतान कर मंगाया गया माल पकड़ा था। टीम ने करीब चार घंटे की कारवाई के बाद इस माल को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया था।