पौड़ी। पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर अछरीखाल के समीप स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर में चौत्र नवरात्र के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। सुबह से ही स्थानीय ही नहीं बल्कि दूरदराज के गांवों से काफी संख्या में श्रद्वालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं, कोट प्रखंड के अंतर्गत मां भुवनेश्वरी मंदिर भौवन में पारंपरिक वाद्य यंत्रों का वादन पूजा-अर्चना, कलश यात्रा के साथ ही राम कथा भी शुरु हुई।
अछरीखाल स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर गुफा मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है। नवरात्र के दूसरे दिन भी पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा। पौड़ी, घुड़दौड़ी, सबदरखाल, खांडयूसैंण आदि स्थानों से श्रद्धालु पूजा अर्चना को लेकर मंदिर पहुंचे। मंदिर के संस्थापक राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नवरात्र के दौरान रात्रि को भगवती जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। कहा कि दस अप्रैल को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी राकेश फर्स्वाण, आचार्य विपिन कोठारी, मनीष थपलियाल आदि शामिल थे। वहीं, कोट ब्लाक के सिद्वपीठ मां भगवती भुवनेश्वरी मंदिर भोवन में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन, पूजा अर्चना के साथ ही कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें दूर दूर से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसी के साथ मंदिर में राम कथा का शुभारंभ भी हुआ। कथा का वाचन आचार्य विनोद ममगांई कर रहे हैं। इस मौके पर आयोजन समिति के संयोजक आचार्य अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल आदि मौजूद रहे।