तीस जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
जम्मू। भगवान अमरनाथ के दर्शनो की उम्मीद पाले श्रद्धालुऔ के लिए राहत भरी खबर है। अमरनाथ यात्रा को शुरू करने का दिन नियत हो चुका है, जिसके लिए सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। बता दें कि कोरोना के कारण दो वर्ष से अमरनाथ की यात्रा का आयोजन नहीं हो पाया था।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक रविवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी यात्रा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया एवं निर्णय लिया गया कि इस बार श्री अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन परंपरा के अनुसार समाप्त होगी। इस वर्ष करीब 43 दिन तक भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूरी यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा।