रूद्रपुर 22 मार्च 21 मार्च 2022 को प्रातः 11:30 बजे सिडकुल इण्डियन आयल अडानी गैस प्रा0 लि0 द्वारा सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर परिदृश्य पर आधारित एक (माॅकड्रिल) माॅक अभ्यास किया गया, जिसमें इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्रा0 लि0 की गैस पाईपलाईन में गैस रिसाव के उपरान्त भयंकर आग लग गयी जिस पर नियंत्रण पाना अत्यधिक कठिन हो गया, नियंत्रण करनेे हेतु फायर बिग्रेड, एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0 की टीमों को भेजा गया तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल पन्तनगर द्वारा सिडकुल क्षेत्र की रेस्क्यू टीमों को तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचने हेतु सूचित किया गया, तदोपरान्त सभी उपस्थित टीमों द्वारा संयुक्त रूप से आग पर नियंत्रण पाया गया। इस दौरान 08 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा 15 व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु मौजूद एम्बुलैंसों के द्वारा जिला चिकित्सालय व फुटेला अस्पताल, रूद्रपुर भेजा गया। आग पर नियंत्रण पाने के उपरान्त इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्रा0 लि0 की तकनीकी टीमों द्वारा गैस रिसाव के वाॅल्वों चैम्बर एवं पाईप लाइनों की मरम्मत की गयी तथा गैस आपूर्ति कर सामान्य बहाली की गयी।
उक्त औद्योगिक इकाईयों में होने वाली दुर्घटनाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, ऊधम सिंह नगर द्वारा औद्योगिक इकाईयो में दुर्घटनाओं को नियंत्रण व रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी किये जाने हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, ऊधम सिंह नगर, एस0डी0आर0एफ0 टीम, एन0डी0आर0एफ0 टीमों को आपस में समन्वय तथा क्षमता विकास कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे उद्योगों की सुरक्षा एवं आपदा प्रबन्धन तन्त्र का सुदृढ़ीकरण होता रहे।
उक्त माॅक अभ्यास हेतु श्री आर0एस0राणा, कन्सलटैन्ट, आपदा प्रबन्धन सशक्तिकरण तथा श्री उमाशंकर नेगी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, कमल किशोर कफल्टिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल द्वारा एन0डी0आर0एफ0 टीम, एस0डी0आर0एफ0 टीम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस टीम, अग्निशमन विभाग, ऊधम सिंह नगर सहित 17 उद्योगों की समस्त टीमों के साथ समन्वय किया गया।
उक्त माॅक अभ्यास में पुलिस टीम, स्वास्थ्य फायर बिग्रेड पी0ए0सी0,एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0, आपदा प्रबन्धन, पुलिस नियंत्रण कक्ष, एम्बुलेंशन सेवा, उद्योग सैक्टर द्वारा एवं सिडकुल क्षेत्र में माॅक ड्रिल में स्थलीय स्थिति एवं लाॅजिस्टीक संसाधनों सहित प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर कमांडिग आफिसर, एन0डी0आर0एफ0, 15वी बटालियन रविशंकर, सहायक कमाण्डेंट, एन0डी0आर0एफ0, 15वी बटालियन रोहिताश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, टीम प्रभारी एस0डी0आर0एफ0 गजेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, दूर संचार आर0डी0 मठपाल, क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल/पन्तनगर कमल किशोर कफलटिया, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र चंचल सिंह बोरा, प्रधान प्रबन्धक इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्रा0 लि0 सुधांक सक्सैना, सेफ्टी आॅफिसर, बजाज आॅटो महेश कुमार शर्मा, डिप्टी मैनेजर इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्रा0 लि0 हिमांशु भाकुनी, सहायक प्रबन्धक इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्रा0 लि0 विमल जोशी, सतीश जोशी एवं विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।