मुख्यमंत्री टैबलेट वितरण योजना के कार्यान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक

0
213

रूद्रपुर 21 मार्च 2022- जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री टैबलेट वितरण योजना के कार्यान्वयन हेतु बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाभार्थी छात्रों से सर्वप्रथम शपथ पत्र अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि धनराशि निर्गत होने के एक सप्ताह के अन्दर टैबलेट क्रय करने के बाद उपभोग प्रमाण-पत्र एवं बिल बाउचर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि टेबलेट वितरण हेतु एक विशेष बैंक खाता संचालित किया जाये, इस खाते से प्राप्त ब्याज की धनराशि को कोषागार में जमा किया जाये, एवं अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होने की दशा में दिनांक 31 मार्च तक बजट समर्पण किया जाये। उन्होने कहा कि 4 जनवरी 2022 के उपरान्त प्रवेशित छात्र संख्या बढ़ने पर निदेशालय से अनुमति प्राप्त करके ही धराशि उपभोग की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राचार्य खाते में हस्तांरित धनराशि को एक माह अथवा 30 अप्रैल 2022 तक उपभोग करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि छात्र संख्या के आधार पर कम धनराशि प्राप्त होने कि दशा में अतिरिक्त धनराशि की मांग हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर कमल किशोर पांडेय, डाॅ0 चंद्र राम, डाॅ0 आरसी पुरोहित, डाॅ0 कमला चन्याल, प्रो0 सुभाष चन्द्र वर्मा, डाॅ0 उषा डोगरा, डाॅ0 ब्रह्मराज सिंह आदि उपस्थित थे।