डीएमईओ नीति आयोग एन्थोनी सिरिक की अध्यक्षता में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आडिट स्टडी हेतु बैठक आहूत।

0
363

रूद्रपुर 21 मार्च डीएमईओ नीति आयोग एन्थोनी सिरिक की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत खाघ एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आॅडिट स्टडी हेतु बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में डीएमईओ, नीति आयोग, भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा फाॅर्टिफाईड राईस के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या द्वारा अवगत कराया गया कि एम0डी0एम0 कार्यक्रम के अन्तर्गत फार्टिफाईड राईस का वितरण माह नवम्बर, 2021 में किया गया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों में फार्टिफाईड राईस का वितरण प्रारम्भ नहीं किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, माॅनिटरिंग एण्ड एव्यूलेशन लीड डीएमईओ विजेन्द्र कुमार, सोनल गर्ग, डीएसटीओ नफील जीमल, जिला शिक्षा अधिकारी ए0के0 सिंह, वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेमन्त कुमार जोशी, कौशल कुमार, पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी, अपर संख्याधिकारी प्रीति चोपड़ा आदि उपस्थित थे।