लाखामंडल के घोरो गांव में खुदाई में मिले अद्भुत शिवलिंग।

0
458

देहरादून। लाखामंडल के गांव घोरो में खुदाई के दौरान अद्भुत और चमत्कारिक शिवलिंग मिले हैं। बड़ी संख्या में मिले शिवलिंग में एक शिवलिंग ऐसा भी है जिस पर पानी डालने पर अपना प्रतिबिंब दिखाई देता है।
इस आशय की जानकारी बाबूलाल शर्मा द्वारा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखामंडल के घोरो गांव में एक पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। यहां एक पुरानी दीवार को खोदते समय लाल काले और सफेद रंग के अनेक शिवलिंग मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पुरातत्व व सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण विभाग द्वारा उनकी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी गांव से 500 मीटर दूर चितासीण देवी का मंदिर है जहां यह अद्भुत शिवलिंग मिले हैं। इनमें एक शिवलिंग तो ऐसा है जिस पर पानी डालने पर अपना प्रतिबिंब दिखाई देता है। उन्होंने कहा है कि पुरातत्व विभाग की लापरवाही के कारण इन सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण नहीं हो पा रहा है।