खटीमा। उधमसिंह नगर के खटीमा में दक्षिणी जौलासाल वन रेंज से सटे लंकापुरी (गिद्धौर) गांव में घर के बाहर आंगन में लेटे 5 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया। दादी द्वारा चिल्लाने पर गुलदार मासूम को छोड़कर जंगल में भाग गया। सूचना पर पहुंची दक्षिणी जौलासाल वन विभाग की टीम ने मासूम बलजीत सिंह को खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पिछले कुछ समय से खटीमा और उसके आसपास के जंगलों से सटे आबादी वाले इलाकों में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को सरकारी अस्पताल खटीमा में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक 5 वर्षीय बलजीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी लंकापुरी (गिद्धौर) को भर्ती कराया गया। 5 वर्ष के मासूम बलजीत सिंह पर गुलदारा द्वारा हमला कर उसे घायल किया गया था। डॉक्टरों द्वारा मासूम का प्राथमिक उपचार कर उसे इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के मुताबिक, मासूम बलजीत सिंह घर के बाहर आंगन में पलंग पर लेटा था कि अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। उस समय घर के बाहर दादी खड़ी थी. दादी ने गुलदार को देख चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद गुलदार भाग गया। गुलदार के मासूम पर हमला करने की जानकारी परिजनों द्वारा दक्षिणी जौलासाल रेंज के रेंजर विजय भट्ट को दी गई। इसके बाद मासूम को तत्काल वन विभाग के सरकारी वाहन से खटीमा इलाज के लिए भिजवाया।