हंस फाउंडेशन में लगाया निशुल्क वरिष्ठ जन स्वास्थ्य शिविर।

0
312

पौड़ी। हंस फाउंडेशन द्वारा हल्दूखाल में शनिवार को वरिष्ठ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब तीन सौ से अधिक लोगों की आंखों व अन्य बीमारियों की जांच कर दवाइयां, चश्मे आदि का वितरण किया गया। इंटर कालेज हल्दूखाल परिसर में बूंगीदेवी जनकल्याण समिति के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे। जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उन्हें आपरेशन के लिए हंस अस्पताल सतपुली ले जाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को जिनकी अस्पताल में जांच व उपचार जरूरी है, उन्हें भी सतपुली ले जाकर इलाज किया जाएगा। डा. प्रदीप्ता भट्टाचार्य, डा रोहित ने लोगों की जांच की। बूंगी देवी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन नेगी व सचिव देवेंद्र रावत ने माता मंगला व भोलेजी महाराज का आभार जताया। शिविर में मनीष बिष्ट, बालम, नीरज, ज्योति, विजय, मीनाक्षी, क्षेपंस प्रभा नेगी आदि मौजूद रहे।