डीएम ने क्लेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में निर्धारित समय पर फहराया गया राष्ट्रध्वज -जिले के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

0
671


शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट भवन पर सुबह साढे आठ बजे ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संकल्प दिलाया कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पन्थ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक राजनीतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति,विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठाथा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मसमर्पित करेंगे।
डीएम ने कहा कि आज के इस राष्ट्रीय पर्व का हम सभी भारतवासियों के लिए विशेष महत्त्व है। उन्होंने कहा कि आज के दिन 26 जनवरी,1950 को संविधान लागू हुआ था जिसके अन्तर्गत हमें बराबर रूप से आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा अन्तिम व्यक्ति को उत्थान में आने के लिए मौका मिलता है।  उन्होंने कहा कि कितने दृढ़ संकल्प के बाद देश को आजादी मिली नई पीढ़ी को उसके बारे में बताया जाए। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से कहा कि अब कोरोना महामारी की तीसरी लहर चल रही है,इससे पहले भी कोरोना की प्रथम एवं दूसरी लहर का सामना करते हुए फतेह हासिल की गई है। इसी प्रकार तीसरी लहर पर भी फतेह हासिल करनी है। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से कहा कि जिसको कोरोना की वैक्सिंग नहीं लगी है,वह कैटेगरी वाइज अपनी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवा लें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी इमानदारी से करना है,अपने राष्ट्र के लिए जो अच्छा होगा वही करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भी सकुशल संपन्न कराना है,और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के दिन सभी को मतदान करना है।  जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी शामली बृजेश कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर एसएन शर्मा,आदि ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त किए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अजय बाबू शर्मा ने किया।
इसके अलावा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचकर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को संविधान का संकल्प दिलाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव व उनकी  पत्नी द्वारा आकाश शान्ति का प्रतीक कबूतर व गुब्बारे छोड़े गये। मुख्य अतिथि,व पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक उप्र की तरफ से उत्कृष्ट सेवा सम्मान,सिल्वर प्रशंसा व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मुख्य अतिथि एवं जिला जज,पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर जिला शासकीय अधिवक्ता सतेंद्र धीरयान व साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल,के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी गण व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
उधर वृद्धाश्रम में 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में वृद्धाश्रम में समस्त वृद्धजनों  को मिष्ठान का वितरण जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार व जिला समजा कल्याण अधिकारी रचना शर्मा द्वारा किया गया। इसके अलावा समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सभी वृद्धजनों को खाना भी खिलाया गया। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।